Dr. Deepesh Kalra

क्या बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है? Beer Peene se Kidney Stone Nikal Jata Hai

क्या बियर पीने से किडनी स्टोन निकल जाता है? Beer Peene se Kidney Stone Nikal Jata Hai

अक्सर लोगों को कहते सुना गया है कि पेट में पथरी है तो बीयर पीना शुरू कर दो Beer Peene se Kindey Stone Nikal Jata hai। बीयर पथरी को काट-काटकर बाहर निकाल देगी। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह सबसे बड़ा मिथ है।
जो व्यक्ति पथरी से पीड़ित रहते है उनको अधिक से तरल पदार्थ अथवा जल लेने की सलाह दी जाती है। ताकि अधिक से अधिक मूत्र आये और तीव्र गति से मूत्र आये । क्योंकि अधिक से अधिक मूत्र आने से पथरी अपनी जगह से मूव करती है तथा उसके मूत्रमार्ग से निकलने की सम्भावना बढ़ जाती है।
किन्तु बीयर में अल्कोहल और अन्य तत्व होते है जो स्वास्थ के लिए नुकसानदेय होते है। तथा ये एक सामाजिक बुराई और व्यसन है। अतः इस धारणा को प्राथमिकता देने के बजाय अन्य तरल पदार्थों के सेवन पर ध्यान देना चाहिए जैसे पानी जूस इत्यादि।

Dr. Deepesh Kalra
M.S., M.Ch (Urology), DrNB (Urology)
Gold Medalist
VLD Fellowship in Advanced Endourology and Laparoscopy

Member :-
American Urological Association
Urological Society of India
Rajasthan Urological Society

Dr. Deepesh Kalra completed his MS in General Surgery from S.M.S medical college, Jaipur, and he did his M.Ch. in Urology from Madras Medical College, Chennai, which is one of the oldest and most prestigious institute of India. He has completed his DrNB in the field of Urology and Genitourinary surgery. He was conferred with prestigiuos H.S.Bhat Gold Medal in the field of Urology by the President Of India (Smt. Droupadi Murmu). He then went on to pursue VLD Fellowship in Advanced Endourology and Laparoscopy in hyderabad.